Miss Universe 2023 के नाम का हुआ ऐलान, शेन्निस पलासियोस के सिर सजा मिस यूनिवर्स का ताज

0

 

Miss Universe 2023 के नाम का हुआ ऐलान, शेन्निस पलासियोस के सिर सजा मिस यूनिवर्स का ताज


मिस यूनिवर्स 2023 के नाम का ऐलान हो गया है. साल 2023 को मिस यूनिवर्स मिल चुकी है. 90 देशों की खूबसूरत हसीनाओं ने इस प्रतियोगिता में अपनी-अपनी किस्मत आजमाई थी. लेकिन खिताब तो किसी एक के ही सिर सजता है. अल सेल्वाडोर में हुई मिस यूनिवर्स 2023 की प्रतियोगिता के बाद सभी को विनर मिल गया है.



मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम करना कोई आम बात नहीं है. लाखों हसीनाएं ये ख्वाब हर साल देखा करती हैं. लेकिन किसी एक का ही सपना साकार हो पाता है. पिछले काफी दिनों से मिस यूनिवर्स 2023 को लेकर चर्चा हो रही है. इस साल दुनियाभर से 90 देशों की खूबसूरत हसीनाओं ने इसमें भाग लिया था. इस खास प्रतियोगिता का आयोजन अल सेल्वाडोर में किया गया था. अब आखिरकार विनर का नाम सामने आ गया है.


मिस यूनिवर्स 2023 का ताज इस साल निकारागुआ की शेन्निस पलासियोस के सिर सजा है. आज शेन्निस के लिए उनकी जिंदगी का बहुत बड़ा दिन है. उन्होंने पूरी दुनिया में अपनी खूबसूरती का परचम लहरा दिया है.अपनी शानदार मुस्कान, बेहतरीन इवनिंग गाउन और जवाबों के साथ शेन्निस पलासियोस ने जीत हासिल की. अल साल्वाडोर में हुए 72वें मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में एक ही नाम गूंज रहा था और वो था शेन्निस पलासियोस.



सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही शेन्निस पलासियोस का नाम अनाउंस हुआ तो उन्हें यकीन ही नहीं हुआ. मॉडल शिवर करने लगीं. बता दें, मिस यूनिवर्स 2023 के आखिरी राउंड में टॉप 3 कंटेस्टेंट्स से एक ही सवाल पूछा गया था. सवाल था कि “यदि आप किसी अन्य महिला के स्थान पर एक वर्ष तक रह सकते हैं, तो आप किसे चुनेंगे और क्यों?” मिस थाईलैंड ने अपने जवाब में मलाला यूसुफजई का नाम लिया. वहीं मिस ऑस्ट्रेलिया ने उनकी मां को चुना. अंत में मिस निकारागुआ के जवाब ने सभी को हैरान किया.


शेन्निस पलासियोस ने कहा कि वह मैरी वॉटसन ब्रैड को चूंनेगीं. क्योंकि उन्होंने गेप को खोला और कई महिलाओं को मौका दिया. वह चाहती हैं कि यह अंतर खुले ताकि अधिक महिलाएं अपने पसंदीदा क्षेत्र में काम कर सकें क्योंकि ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जहां महिलाएं काम नहीं कर सकतीं।.



Tags

Post a Comment

0Comments

Welcome to Addaji
Thank you
Reading and visit 😁😃

Post a Comment (0)