खाली पेट तरबूज खाने के फायदे | Benefits of Watermelon in Hindi

0

खाली पेट तरबूज खाने के फायदे | Benefits of Watermelon in Hindi 

दोस्तों गर्मी के मौसम में लाल तरबूज को देखकर किसका मन नहीं ललचाता होगा। तरबूज हमारी शरीर को शीतलता एंव ऊर्जा प्रदान करता है।


Benefits of Watermelon in Hindi

तरबूज में मौजूद पानी की अधिकता के कारण हमें गर्मी और डिहाइड्रेशन से राहत दिलाता है, साथ ही वजन घटाने में हमारी मदद करता है।यदि गर्मी के मौसम में नियमित रूप से इसका सेवन किया जाए तो दोस्तों यह तेजी से मोटापा भी कम करता है।  



खाली पेट तरबूज खाने के फायदे (khali pet tarbuj khane ke fayde) 

हालांकि किसी भी डाइटिंग में तरबूज को खाली पेट खाने को नहीं बताया है। तरबूज को खाली पेट खाने से बचना चाहिए। क्योकि इसे अधिक मात्रा में खाली पेट खाने से मांसपेसियों में दर्द एंव ऐंठन, डायरिया तथा दस्त की शिकायत हो सकती है।   


>खरबूजा खाने के फायदे और नुकसान

तरबूज से वजन कम करें 


तरबूज से बजन कम करना भी बहुत आसान है। इसके लिए पहले आप एक मसाला तैयार करें जिसे तरबूज के साथ खाना चाहते है इसे बनाने के लिए आपको थोड़ी सी मात्रा में काला नमक, भुने हुए जीरे का पाउडर ,शॉट, और हींग अच्छी तरह से पीसकर सभी को एक बर्तन में मिक्स करना है।


अब इस मसाले को तरबूज के साथ मिलाकर खाएं दोस्तों तरबूज अब अति स्वादिष्ट होने के साथ-साथ वजन घटाने में भी कारगर है। आप देखेंगे कि कुछ ही दिनों में आपका वजन कम हो रहा है।  


पाचन क्रिया को मजबूत करता है 


यह एक ऐसा फल है जिसमे फाइबर और पानी प्रचुर मात्रा में होता है, फाइबर की अधिकता के कारण तरबूज के खाने के बाद पेट काफी देर तक भरा हुआ रहता है। 


दोस्तों तरबूज में फेंट और कोलस्ट्रोल की मात्रा बिल्कुल नहीं होती है। इसके सेवन से आपको पोषण मिलता है और मोटापा कम होता है 100 ग्राम तरबूज में 30 किलो कैलोरी ऊर्जा प्राप्त होती है जो कि अन्य फल और ड्राई फूड में मौजूद कैलोरी से काफी कम होती है। खाली पेट तरबूज खाने के फायदे


फाइवर और मिनरल की पूर्ति करे 

दोस्तों जैसे ही गर्मी शुरू होती है तो हम सभी को प्यास बहुत लगने लगती है ऐसे में सबसे अच्छा होता है मीठा और रसीला फल तरबूज इसमें पानी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है और साथ ही मिनरल और विटामिन भी इसमें अच्छी मात्रा में होते हैं इसमें मौजूद लगभग 92% पानी गर्मियों में डिहाइड्रेशन से हम सबको बचाता है।


Benefits of Watermelon in Hindi

तरबूज में सेट्रेलिन तत्व शरीर से चर्बी कम करने में मदद करता है ,यह चर्बी बनाने वाली कोशिकाओं को कमजोर बनाता है इसके अलावा इसमें पानी अधिक होता है ,इसलिए यह डाइटिंग के दौरान खाए जाने वाला सबसे बेहतरीन विकल्प है। खाली पेट तरबूज खाने के फायदे


ब्लड प्रेशर कट्रोल करता है  

दोस्तों इस फल में मैग्नीशियम और पोटेशियम भी प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं तरबूज का जूस हाई ब्लड प्रेशर में बहुत ही उपयोगी है। तरबूज में पोटेशियम मैग्नीशियम और अमीनो एसिड होता है।


जो रक्त वाहिनी ओं को स्वस्थ रखता है और रक्त प्रवाह को सुनिश्चित करता है एक अध्ययन के अनुसार यह बहुत हद तक मोटे लोगों में उच्च रक्तचाप की समस्या को नियंत्रित करता है। खाली पेट तरबूज खाने के फायदे


रोजाना एक गिलास तरबूज का जूस पीने से हाई ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में सफलता मिलती है। साथ ही यह हृदय के कार्य में सुधार लाता है और शरीर में चर्बी को शरीर में जमा होने से रोकता है


आंखों को स्वस्थ बनाए रखने में मदद

बिटाकेरोटिन का अच्छा स्रोत होने की वजह से यह फल आंखों को स्वस्थ बनाए रखने में मदद करता है लाइकोपीन एवं विटामिन A का मिश्रण आंख से संबंधित जैसे रतौंधी, मोतियाबिंद और उम्र से संबंधित समस्याओं के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करता है। 




tarbuj khane ke fayde


और रेटिना को स्वच्छ रखता है प्रतिदिन एक कप तरबूज का जूस पीने से दृष्टि रोग में सुधार आता है गुर्दों को भी स्वस्थ रखने में यह फल मददगार साबित हुआ है। खाली पेट तरबूज खाने के फायदे

यह शरीर से हानिकारक पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करता है लीवर को स्वच्छ गुर्दे के कांजे को उत्तेजित कर रक्त को साफ करने का काम करता है यह गुर्दे की सूजन को भी कम करता है।


दिमाग को शांत रखने में सहायक

तरबूज में विटामिन B6 की मात्रा बहुत अधिक होती है जो दिमाग को शांत रखने में सहायक होता है इसके साथ ही इसमें विटामिन C पाया जाता है जो डिप्रेशन चिड़चिड़ापन एवं व्याकुलता को दूर करता है। 


इसके अलावा यह हारमोंस का संतुलन बनाए रखता है पोटेशियम की अधिक मात्रा होने के कारण यह हृदय के लिए भी लाभदायक है।


कैंसर से बचाव करने में सक्षम

खाने से तरबूज न केवल कैंसर से बचाव करने में सक्षम है अपितु यह कैंसर के रोग में भी उपयोग होता है कैंसर का उपचार के लिए तरबूज के छिलके सहित खाना चाहिए। खाली पेट तरबूज खाने के फायदे


यदि आप सुस्ती महसूस कर रहे हो ,तो तरबूज खा लीजिए इससे ऊर्जा का स्तर 30 प्रतिशत तक बढ़ जाता है तरबूज एक प्रभावशाली औषधि है ,जो शरीर को रोगमुक्त करने में अहम भूमिका निभाती है।


तरबूज का यह चमत्कारी गुण अस्थमा,दिल का दौरा एवं कई अन्य बीमारियों से बचाता है तरबूज का सेवन हमारे स्वस्थ एवं सौंदर्य दोनों के लिए लाभदायक है तरबूज में मौजूद लाइकोथिंग, दिल और हड्डियों दोनों के लिए लाभदायक होता है यह शरीर में रक्त संचार ठीक करता है।


जिससे दिल से जुड़े रोगों का खतरा भी कम होता है। दोस्तों तरबूज के फायदे और भी बहुत है। तरबूज में विटामिन A, विटामिन C विटामिन B6 और मिनरल होते हैं। खाली पेट तरबूज खाने के फायदे


रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत

जो हमारे रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करते हैं। इसमें ल्युटिन लाइकोपिन, बिटाकेरोटिन होता है जो कैंसर जैसे भयानक रोगों से हमारी रक्षा करता है।  


तो यह था दोस्तों गर्मियों में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला तरबूज शायद आपको पसंद आया होगा।


तरबूज के बीज खाने के फायदे | Tarbuj ke bij khane ke fayde

तरबूज खाने व् तरबूज का जूस पीने के साथ -साथ तरबूज के बीजों का भी हमारे दैनिक जीवन में महत्त्व पूर्ण योगदान रहा है।स्वास्थ के क्षेत्र में तरबूज के बीज भी हमारे लिए बहुत ही लाभदायक साबित हुए हैं।


tarbuj ke bij khane ke fayde


RELATED ARTICLE

प्याज गर्म होता है या ठंडा,प्याज खाने के फायदे ओर नुकसान,pyaj khane ke fayde aur nuksan

टमाटर ठंडा होता है या गरम,टमाटर खाने के फायदे और नुकसान,tamatar ke fayde aur nuksan

हल्दी के फायदे,हल्दी के औषधीय उपयोग,हल्दी के गुप्त उपाय,neem or haldi khane ke fayde

तरबूज के बीजो का सेवन करने से हमारे शरीर पर कई तरह से चमत्कारी लाभ होता है। इनमे से कुछ महत्त्व पूर्ण लाभ नीचे दिए गए है। जिन्हे पढ़कर आप भी इन चमत्कारी फायदों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है। 

बालों के झडने की समस्या से छुटकारा 

 

तरबूज के बीज खाने से बाल मजबूत होते हैं और बढ़ते हैं इन बीजों में पाए जाने वाला जिंक और मैग्नीशियम हैं। ये दो तत्व बाल टूटने और झड़ने की समस्या को ठीक करते हैं। 


इसके अलावा लाइकोपीन नामक तत्व बालों में चमक लाता है और डैंड्रफ यानी कि रूसी की समस्या को दूर करता है। तरबूज खाने के फायदे


तेज दिमाग और याददास्त में लाभकारी 

तरबूज के बीज दिमाग और याददाश्त तेज करते हैं । तरबूज के बीज बोलने की समस्या में भी सुधार करते हैं इसके अलावा इन बीजों में पाया जाने वाला ग्लूटामिक एमिनो एसिड हमारा मूढ ठीक करता है और माइंड को अलर्ट रखता है। 

 

स्किन की समस्या से निजात 


तरबूज के बीज खाने से हमारी स्किन अंदर से साफ होती है जिसकी वजह से चेहरे पर चमक आती है और चेहरे पर होने वाले मुहासे भी कम होते हैं।  


इसके अलावा तरबूज के बीज खाने से बढ़ती उम्र का असर हमारी स्किन पर कम दिखता हैं जैसे की झुर्रियां पड़ना , गालों का सिकुड़ना यह सब चीजों में बढ़ती उम्र का असर भी तरबूज के बीज खाने से कम होता है।


पुरुषों के शुक्राणु की कमी को पूरा करे 

पुरुषों को तरबूज के बीज खाने के बहुत फायदे होते हैं। पुरुषों को तरबूज के बीज का सेवन अवश्य करना चाहिए तरबूज के बीज में जिंक और मैग्नीशियम होता है जो पुरुषों के शुक्राणु की क्वालिटी और पुरुषों में सेक्स पावर बढ़ा देते हैं। तरबूज खाने के फायदे


इन बीजों में पाया जाने वाला लाइकोपीन तत्व भी यौन क्षमता और शुक्राणु की संख्या बढ़ाने में मददगार सावित होता हैं। इसलिए पुरुषों को तरबूज के बीज खाकर पुरुषों को लाभ अवश्य लेना चाहिए।  



 शरीर में विटामिन की कमी से निजात

 तरबूज का बीज विटामिन B से भरपूर होता है तरबूज के बीज में पाए जाने वाला नियासिन , फोलिड, थायमिन , राइबोफ्लेविन पैंटोथैनिक एसिड और विटामिन B6 भी होते हैं। 

विटामिन B तत्व तंत्रिका तंत्र यानी कि हमारे रोग प्रतिरोधक क्षमता, खून की क्वालिटी और पेट को स्वस्थ बनाए रखने में अहम भूमिका निभाते हैं।


>कीवी फल के फायदे और नुकसान


तो दोस्तों यह आर्टिकल " खाली पेट तरबूज खाने के फायदे | Benefits of Watermelon in Hindi " आपको कैसा लगा, कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बताये। यदि यह आर्टिकल आपको हेल्प फुल लगा हो तो प्लीज इसे शेयर और लाइक करना न भूले। 


Tags

Fitness Tips and Products


Tags

Post a Comment

0Comments

Welcome to Addaji
Thank you
Reading and visit 😁😃

Post a Comment (0)