301 Redirection में हम नए URL को हम Index करवाना चाहते हैं. 302 Redirection में हम नए URL को Index नहीं करवाना चाहते हैं. इसका प्रयोग अधिक किया जाता है. इसका बहुत कम प्रयोग किया जाता है.What is Redirection in Hindi – 301 और 302 Redirection में अंतर

0

 Redirection क्या होता है – 301 और 302 Redirection में अंतर



एक नए ब्लॉग लेख में आपका स्वागत है, जिसमें आज हम बात करने जा रहे हैं Redirection के बारे में. यदि आप एक ब्लॉगर हैं तो आपने कभी न कभी Redirection का नाम जरूर सुना होगा.



लेकिन क्या आप जानते हैं कि Redirection क्या है. यदि आप Redirection से संबंधित सभी प्रश्नों का उत्तर जानना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक पढ़ें, इस लेख में Redirection से संबंधित सभी जानकारी देने का पूरा प्रयास किया गया है.






Table of Contents

Redirection क्या होता है?

Redirection के प्रकार

301 Redirection

302 Redirection

307 Redirection

Redirection कब करते हैं

WordPress पर Redirection कैसे करें

Blogger पर Redirection कैसे करें

यह लेख भी पढ़ें -


Redirection क्या होता है?

जब भी हम अपने Visitor और सर्च इंजन रोबोट्स को एक URL से दूसरे URL पर भेजते हैं तो हम अपने पहले URL को दूसरे URL पर रीडायरेक्ट कर देते हैं ताकि अगर कोई हमारे पहले URL पर क्लिक करता है तो वह अपने आप दूसरे URL पर पहुंच जाए, इस ही प्रक्रिया को Redirection कहा जाता है.


अब यहाँ एक सवाल आता है कि हम यूजर्स और सर्च इंजन बॉट्स को एक URL से दूसरे URL पर क्यों भेजते हैं?


इसका उत्तर यह है कि जब हम अपनी वेबसाइट पर किसी वेबपेज का URL बदलते हैं या किसी कंटेंट को डिलीट करते हैं तो उस वेबपेज के URL पर 404 Error आ जाता है. क्योंकि अब उस URL पर कोई कंटेंट मौजूद नहीं है तो ऐसे में हम उस वेबपेज के URL को उस URL पर रीडायरेक्ट करते हैं जिसमें उस URL से Relevant कंटेंट उपलब्ध होता है.


यदि आप अपने लिंक में बदलाव करते हैं या कोई कंटेंट हटाते हैं तो SEO की दृष्टि से Redirection बहुत आवश्यक होता है.


Redirection के प्रकार

SEO में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले Redirection 301 और 302 हैं लेकिन इसके साथ ही एक और Redirection का उपयोग किया जाता है जो कि 307 है, जिनकी जानकारी इस तरह है.


301 Redirection

जब हम अपने किसी वेबपेज के पुराने URL को नए URL पर स्थायी रूप से Redirect करते हैं, तो इसे 301 Redirection कहा जाता है. 301 Redirection में अगर कोई यूजर या सर्च इंजन बॉट हमारे पुराने URL पर क्लिक करते हैं तो वे अपने आप नए URL पर रीडायरेक्ट हो जाते हैं, इसे एक उदाहरण से समझते हैं.


मान लीजिए हमारी वेबसाइट ब्लॉगर पर बनी है और इसके एक वेबपेज का URL है - 


https://xyz.com/2023/07/webpage-ur.html 


अब हमने अपनी ब्लॉगर वेबसाइट को WordPress पर Migrate कर दिया है और हमने वेबपेज के URL को https://xyz.com/webpage-url में बदल दिया है.


तो यहां पर अब हमारे वेबपेज का URL बदल गया है, लेकिन यूजर और सर्च इंजन बॉट्स को हमारे पुराने URL के बारे में ही पता है और वे हमारे नए URL के बारे में नहीं जानते हैं इसलिए वे हमारे पुराने URL पर ही क्लिक करेंगे.


यदि अब हमने 301 Redirection का इस्तेमाल नहीं किया है तो उस वेबपेज में 404 का Error आ जाएगा जिससे यूजर एक्सपीरियंस तो खराब होगा ही साथ में सर्च इंजन रिजल्ट पेज में हमारी वेबसाइट की रैंकिंग भी डाउन हो जाएगी.


लेकिन अगर हम 301 Redirection का उपयोग करते हैं तो जब यूजर्स और सर्च इंजन बॉट्स हमारे पुराने URL पर क्लिक करते हैं तो वे अपने आप नए URL पर आसानी से पहुंच जाते हैं.

 

301 Redirection का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि हम जिस वेबपेज को 301 redirect करते है तो उस पेज की सारी value (जैसे Backlink, Ranking आदि) भी नए URL में Transfer हो जाती है. SEO के नजरिये से 301 Redirection बहुत अधिक महत्वपूर्ण है और इसका प्रयोग बहुत अधिक किया जाता है. 


301 Redirection का सबसे बड़ा फायदा यह है कि जिस वेबपेज को हम 301 Redirect करते हैं, तो उस पेज की सारी वैल्यू (जैसे Ranking, Backlink आदि) भी नए URL में ट्रांसफर हो जाती है. 301 Redirection SEO की दृष्टि से बहुत ही अधिक महत्वपूर्ण है तथा इसका उपयोग बहुत अधिक किया जाता है.


302 Redirection

जब हम अपने एक वेबपेज को अस्थाई आधार पर दूसरे URL पर रीडायरेक्ट करते हैं तो इसे ही 302 Redirection कहा जाता है.


इसका उपयोग तब किया जाता है जब आप किसी एक वेबपेज पर कुछ काम करते हैं अर्थात जब वेबपेज रखरखाव मोड पर होता है. उस समय आपके वेबपेज पर आने वाले विज़िटर को अस्थायी आधार पर दूसरे URL पर रीडायरेक्ट किया जाएगा.


इसका प्रयोग बहुत ही कम होता है. इसमें वेबपेज की वैल्यू ट्रांसफर नहीं होती है, 302 रीडायरेक्शन का उपयोग ज्यादातर ई-कॉमर्स वेबसाइट में किया जाता है.


307 Redirection

307 Redirection भी 302 के ही जैसा है, इसका उपयोग वेबपेज के अस्थायी Redirection के लिए भी किया जाता है, 307 Redirection का उपयोग तब किया जाता है जब आप किसी कंटेंट को अस्थायी रूप से स्थानांतरित करते हैं, ज्यादातर मामलों में, क्रॉलर 307 को 302 के समान ही मान लेते हैं.


307 और 302 के बीच एक मात्र अंतर यह है कि 307 में इस बात की गारंटी होती है कि Redirect होने पर कंटेंट नहीं बदला जाएगा, लेकिन 302 में कंटेंट को बदला जा सकता है. ऐसे में आप सामग्री को अस्थायी रूप से स्थानांतरित करने के लिए भी 302 का उपयोग कर सकते हैं.


Redirection कब करते हैं

किसी वेबपेज को Redirect करने के कुछ निम्नलिखित कारण हो सकते हैं.


• वेबपेज का URL बदलने पर Redirect किया जाता है.


• वेबसाइट में किसी कंटेंट को डिलीट करने पर.


• किसी वेबपेज को Maintenance करने पर.


• वेबसाइट को Move करने पर.


WordPress पर Redirection कैसे करें

• सबसे पहले आपको WordPress में एक plugin इनस्टॉल और एक्टिवेट कर लेना है जिसका नाम Redirection है.


• प्लगइन को एक्टिवेट करने के बाद आपको उसकी सेटिंग पर क्लिक करना है.


• Setting पर क्लिक करने के बाद आप इसके Dashboard में आ जायेंगे और यहाँ पर आपको Redirect के Option पर क्लिक करना है.


• अब Add New Redirect करना है, यहां आपको अपने पुराने URL को Source URL में जोड़ना है और अपने नए URL को टारगेट URL में जोड़ना है, आपको ग्रुप में Redirection का Option चुनना है और फिर Add Redirect बटन पर क्लिक करना है. इस तरह आपकी Redirection Process पूरी हो जाएगी.


Blogger पर Redirection कैसे करें

• सबसे पहले आपको Blogger Dashboard में Settings ऑप्शन में जाना है वहां आपको Errors and Redirect की Setting में जाना है.


• फिर आपको Custom Redirect के Option पर जाकर Add बटन पर क्लिक करना है.


• अब आपको From में अपना पुराना URL और To में नया URL डालना है जिसमें आप पुराने URL को रीडायरेक्ट करना चाहते हैं.


• अगर आप Permanent (301 रीडायरेक्ट) करना चाहते हैं तो Permanent वाले ऑप्शन को ऑन कर दें, अगर आप अस्थाई (302 Redirect) करना चाहते हैं तो Permanent को ऑफ पर छोड़ दें और फिर OK पर क्लिक करते ही आपकी ब्लॉगर वेबसाइट का URL Redirect हो जाएगा.



ध्यान रखें कि आपको संपूर्ण URL जोड़ने की आवश्यकता नहीं है, केवल Slug जोड़ें, जैसे आपकी वेबसाइट का URL है https://xyz.com/webpage-url.html तो आपको केवल webpage-url.html ही add करना होगा.


FAQ Section:


प्रश्न :- किसी URL को स्थायी रूप से Redirect कैसे करें?


उत्तर :- 301 Redirection के माध्यम से किसी भी URL पर स्थायी Redirect किया जा सकता है.


प्रश्न :- 404 Error क्या है?


उत्तर :- किसी वेबसाइट पर ऐसा URL जो वेबसाइट में मौजूद नहीं है, तो उस पर क्लिक करने पर 404 Error दिखाई देता है.


यह लेख भी पढ़ें -

        • Search Engine कैसे काम करता है


        • Google Search Console क्या है


        • AdSense Account Kaise Banaye


        • SEO क्या है SEO Kaise karte hain


        • How To Do SEO Audit In Hindi

301 Redirection 302 Redirection 

301 Redirection Permanent Base पर किया जाता है. 302 Redirection Temporary Base पर किया जाता है.

इसमे पुराने URL की सारी Value नए URL में Transfer हो जाती है. इसमे पुराने URL की Value नए URL में Transfer नहीं होती है.


301 Redirection में हम नए URL को हम Index करवाना चाहते हैं. 302 Redirection में हम नए URL को Index नहीं करवाना चाहते हैं.


इसका प्रयोग अधिक किया जाता है. इसका बहुत कम प्रयोग किया जाता है.


301 Redirection में हम नए URL को हम Index करवाना चाहते हैं. 302 Redirection में हम नए URL को Index नहीं करवाना चाहते हैं. इसका प्रयोग अधिक किया जाता है. इसका बहुत कम प्रयोग किया जाता है.

उम्मीद करते

 हैं कि आपको Redirection Kya hota hai लेख पसंद आया होगा. लेख को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.

Tags

Post a Comment

0Comments

Welcome to Addaji
Thank you
Reading and visit 😁😃

Post a Comment (0)