सर्च इंजन कैसे काम करता है - How Does Search Engine Work in Hindi

0

सर्च इंजन कैसे काम करता है - How Does Search Engine Work in Hindi




 इंटरनेट, जो कि सूचनाओं का असीमित भंडार है. सूचनाओं के इस विशाल भंडार में Search Engine आपके द्वारा खोजी जा रही सूचनाओं को सेकेंडों में आपके सामने ला देता है.



लेकिन क्या आप जानते हैं कि सर्च इंजन क्या है, सर्च इंजन कैसे काम करता है, सर्च इंजन कितने प्रकार के होते हैं, भारत का सर्च इंजन कौन सा है और दुनियां में सबसे लोकप्रिय सर्च इंजन कौन से हैं.


अगर आप भी इन सवालों के उत्तर जानना चाहते हैं तो आज के इस लेख में हम इन सभी प्रश्नों पर बात करने वाले हैं. कृप्या लेख में अंत तक बने रहें.


सर्च इंजन के बारे में इंटरनेट यूजर और ब्लॉगर दोनों के लिए जानना बहुत जरूरी है, यदि हम user के point of view से बात करें तो यह सवाल आपके मन में कभी न कभी जरूर आया होगा कि जब भी हम सर्च इंजन में कोई क्वेरी सर्च करते हैं तो वह कुछ ही सेकंड में हमारे सामने सटीक जानकारी कैसे उपलब्ध करता है.


और अगर हम Blogger के point of view से बात करें तो आप भी जरुर सोचते होंगे कि जिस सर्च इंजन में अपनी वेबसाइट को रैंक करवाने के लिए हम इतना काम करते हैं आखिर वह काम कैसे करता है.


Table of Contents

सर्च इंजन क्या है (What is Search Engine in Hindi)

सबसे अधिक प्रयोग किए जाने वाले सर्च इंजन (World Most Popular Search Engine)

भारत के सर्च इंजन (Indian Search Engine)

सर्च इंजन कैसे काम करता है (How Does Search Engine Work in Hindi)

#1 - Discovery (खोज करना)

#2 - Crawling (क्रॉल करना)

#3 - Indexing (इंडेक्स करना)

#4 - Ranking (रैंकिंग कराना)

Search Engine के प्रकार (Types of Search Engine)

#1 - क्रॉल आधारित सर्च इंजन

#2 - निर्देशित सर्च इंजन

#3 - हाइब्रिड सर्च इंजन

#4 - मेटा सर्च इंजन

#5 - विशेष प्रकार के सर्च इंजन

सर्च इंजन का कार्य

यह लेख भी पढ़ें -


सर्च इंजन क्या है (What is Search Engine in Hindi)

सर्च इंजन एक विशेष प्रकार का कंप्यूटर सॉफ्टवेयर है जो किसी भी यूजर द्वारा सर्च की गई क्वेरी को वर्ल्ड वाइड वेब (www) से ढूंड कर यूजर के सामने Search Engine Result Page पर दिखाता है.


इंटरनेट पर कोई भी यूजर जो Query करता है उसे Keyword कहते हैं, सर्च इंजन इंटरनेट के भंडार से उस कीवर्ड से मेल खाने वाली सभी वेबसाइटों को खोजता है और उन्हें यूजर के सामने Search Engine Result Page पर दिखाता है.


सभी सर्च इंजन अपने एल्गोरिद्म के आधार पर यूजर को बेस्ट रिजल्ट दिखाते हैं ताकि यूजर को अपने सवाल का संतोषजनक जवाब मिल सके.


सबसे अधिक प्रयोग किए जाने वाले सर्च इंजन (World Most Popular Search Engine)

वैसे तो दुनियां में कई सर्च इंजन हैं लेकिन जो सर्च इंजन सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाते हैं, वे इस प्रकार हैं -


Google

Yahoo

Bing ( Microsoft Product )

DuckDuckGo

Baidu

Yandex

Ask.com

Dogpile

SpiderWeb

Wolframalpha


भारत के सर्च इंजन (Indian Search Engine)

भारत में बने कुछ प्रमुख सर्च इंजन इस प्रकार हैं -


Epic Search

Guruji

123Khoj

Justdial

Rediff


सर्च इंजन कैसे काम करता है (How Does Search Engine Work in Hindi)

किसी भी सर्च इंजन का अपना एल्गोरिदम होता है वह अपने एल्गोरिदम के आधार पर ही यूजर को सटीक जानकारी दे पाते हैं.


वैसे तो सर्च इंजन की कार्य प्रणाली काफी जटिल होती है और इसे समझना आम यूजर के लिए इतना आसान नहीं होता है लेकिन सभी सर्च इंजन के काम करने के कुछ स्टेप्स होते हैं जो हम आपको बताने जा रहे हैं.


सर्च इंजन के काम करने के मुख्य रूप से 4 Step होते हैं जो इस प्रकार हैं -


#1 - Discovery (खोज करना)

जब कोई ब्लॉग वेबसाइट Owner अपनी वेबसाइट पर कोई नया पेज पब्लिश करता है तो सर्च इंजन के रोबोट सबसे पहले उस पेज को खोजते हैं, सर्च इंजन को पेज खोजने में आसानी हो इसलिए ब्लॉग वेबसाइट ओनर Sitemap का उपयोग करते हैं.


#2 - Crawling (क्रॉल करना)

दूसरा Step क्रॉलिंग का है, जिन वेबसाइट या वेबपेजों को सर्च इंजन क्रॉलर खोज लेते हैं इसके बाद उन्हें क्रॉल करते हैं.


सर्च इंजन क्रॉलर, जिन्हें बॉट्स, स्पाइडर भी कहा जाता है, जब ये स्पाइडर किसी वेबसाइट या वेबपेज को क्रॉल करते हैं तो वे उसे समझने की कोशिश करते हैं कि उस वेबसाइट या वेबपेज में किस विषय पर बात की गई है. सर्च इंजन क्रॉलर किसी वेबसाइट या वेबपेज को निम्न में से कुछ बातों के आधार पर समझते हैं.


उपयोग किए गए कीवर्ड से.

URL, डिस्क्रिप्शन, टाइटल की मदद से.


#3 - Indexing (इंडेक्स करना)

तीसरा Step Indexing का है, Indexing का मतलब होता है लिस्ट करना. सर्च इंजन के क्रॉलर Crawling करने के बाद वेबसाइट की Indexing करते हैं. क्रॉलर सभी वेबसाइटों को समझने के बाद वेबसाइटों की एक सूची बना लेते हैं और उन्हें अपने Main Server में संग्रहीत कर देते हैं.


Main Server में सभी वेबसाइटें केटेगरी वाइज लिस्ट में रहती हैं, मतलब न्यूज की वेबसाइट्स न्यूज की श्रेणी में रहती हैं, हेल्थ की वेबसाइट्स हेल्थ की श्रेणी में रहती हैं, इसी प्रकार स्पोर्ट्स, साइंस, टेक्नोलॉजी आदि की सभी वेबसाइटें कैटेगरी वाइज लिस्टेड रहती हैं.


एक ब्लॉगर, सर्च इंजन को directly यह नहीं कह सकता है कि मेरी वेबसाइट को किसी एक केटेगरी में रखो. उदाहरणतः यदि आपकी वेबसाइट विज्ञान से संबंधित है तो आप सर्च इंजन को अपनी वेबसाइट को विज्ञान श्रेणी में रैंक करने का निर्देश नहीं दे सकते हैं.


सर्च इंजन अपने एल्गोरिदम के अनुसार जैसे किसी वेबसाइट को समझता है उस वेबसाइट को उसी कैटेगरी में रखता है. हां, एक ब्लॉगर निश्चित रूप से मेटा टैग का उपयोग करके सर्च इंजन को निर्देश दे सकता है कि ब्लॉग वेबसाइट किस विषय पर आधारित है.


इस ही लिए Single Niche वेबसाइट को जल्दी रैंकिंग मिल जाती है क्योंकि Single Niche वेबसाइट को आसानी से कैटेगरी मिल जाती है. और Multi Niche वेबसाइट में सर्च इंजन के बोट्स समझ नहीं पाते हैं कि वेबसाइट को किस कैटेगरी में रखना है इसीलिए Multi Niche वेबसाइट को रैंक करने में बहुत अधिक समय लग जाता है.


#4 - Ranking (रैंकिंग कराना)

सर्च इंजन की कार्य प्रणाली में अंतिम Step रैंकिंग का है. उपरोक्त Step के बाद, अंत में, अब सर्च इंजन किसी भी यूज़र की क्वेरी के अनुसार सबसे अच्छा परिणाम उसे सर्च इंजन रिजल्ट पेज पर दिखाता है, जिस वेबसाइट में सबसे बेहतर जानकारी होती है उसे सर्च इंजन सबसे टॉप पर रखते हैं और यह क्रम इसी प्रकार से चलता रहता है.


यह थी सर्च इंजन की कार्यप्रणाली. जिसे व्यक्त करना बहुत ही जटिल कार्य था लेकिन इस लेख में आपने सरल शब्दों में समझा है कि Search Engine Kaise Kaam Karta Hai.


Search Engine के प्रकार (Types of Search Engine)


#1 - क्रॉल आधारित सर्च इंजन

इस तरह के सर्च इंजन क्रॉलर, स्पाइडर या बॉट्स की मदद से चलते हैं, ये सभी एक कम्प्यूटर प्रोग्राम होते हैं. इनमें कोई Human नहीं होते हैं जैसे - Ask.Com.


#2 - निर्देशित सर्च इंजन

इस प्रकार के सर्च इंजन को कुछ व्यक्तियों की टीम द्वारा निर्देशित किया जाता है, इनमें कुछ चुनिंदा Websites को ही दिखाया जाता है जैसे – dmoz.org.


#3 - हाइब्रिड सर्च इंजन

वे सर्च इंजन जो क्रॉलर आधारित भी होते हैं और मानव द्वारा निर्देशित भी किए जाते हैं, हाइब्रिड सर्च इंजन कहलाते हैं जैसे - Google, Yahoo, Bing. 


#4 - मेटा सर्च इंजन

ऐसे सर्च इंजन जिनके पास खुद डाटा नहीं होता, लेकिन जब उनमें कुछ सर्च किया जाता है तो Google, Yahoo जैसे सर्च इंजनों से डाटा लेकर अपने यूजर्स को दिखाते हैं. उन्हें मेटा सर्च इंजन कहा जाता है जैसे - DuckDuckGo.


#5 - विशेष प्रकार के सर्च इंजन

वे सर्च इंजन जो किसी विशेष प्रकार के टॉपिक के लिए बने होते हैं या किसी विशेष प्रकार के क्षेत्र के लिए बने होते हैं, विशेष प्रकार के सर्च इंजन कहलाते हैं जैसे - Justdile.


सर्च इंजन का कार्य

• इंटरनेट सूचनाओं का अथाह भंडार है, और उसी भंडार से सर्च इंजन हमें सेकंडों में वह जानकारी देता है जिसकी हम तलाश कर रहे होते हैं. जिससे हमारा बहुत अधिक समय बचता है.


• सर्च इंजन इन्टरनेट पर सभी वेबसाइट की जानकारियों को स्टोर करके रखता है, जिससे यूजर किसी भी प्रकार की जानकारी को सर्च इंजन में आसानी से खोज सकता है.


यह लेख भी पढ़ें -

   • Blogger में Meta Tag कैसे Add करें


   • How To Do SEO Audit In Hindi


   • Google Search Console क्या है


   • Broken Link Kya Hai और इसे कैसे Fix करें


   • Blog के लिए Sitemap कैसे बनाएं



उम्मीद है आपको सर्च इंजन क्या है तथा सर्च इंजन कैसे काम करता है लेख पसंद आया होगा. आप इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर करें.

 

Tags

Post a Comment

0Comments

Welcome to Addaji
Thank you
Reading and visit 😁😃

Post a Comment (0)