Website kaise banaye - ब्लॉगर पर Free में वेबसाइट कैसे बनाएं

0

 Website kaise banaye - ब्लॉगर पर Free में वेबसाइट कैसे बनाएं



Website kaise banaye

बात यदि ऑनलाइन Earning की हो तो Google के दो महत्वपूर्ण उत्पाद YouTube और Blogger ऐसे प्लेटफॉर्म हैं जो लोकप्रिय, विश्वसनीय होने के साथ साथ ऑनलाइन Earning का सबसे अच्छा जरिया हैं.



लेकिन अगर आप ब्लॉगर से Earning करना चाहते हैं, तो यह जानकारी आपके लिए बहुत उपयोगी होने वाली है. क्योंकि इस लेख को पढ़कर आप बिना किसी कंप्यूटर भाषा (HTML, JAVA, CSS etc) नॉलेज के भी Free में ब्लॉग, वेबसाइट बना सकते हैं.


इस लेख के माध्यम से आप जानेंगे कि Online Paise कमाने के लिए Mobile से ब्लॉगर पर Free में ब्लॉग कैसे बनाते हैं, कृपया लेख के अंत तक बने रहें.


आपका अधिक समय न लेते हुए चलिए शुरू करते हैं Blogger में फ्री ब्लॉग या वेबसाइट कैसे बनाएं पर यह महत्वपूर्ण लेख.


Table of Contents

1. Bassic Setting

2. Privacy

3. Publishing

4. HTTPS

5. Meta Tags

Blogger वेबसाइट को Professional कैसे बनाएं 

1. Custom domain जोड़ें

2. Theme Add करें

3. Social Media Link लगाएं

4. Logo और Favicon लगाएं

5. Important पेज बनाएं

6. पोस्ट लिखना शुरू करें

7. Google Ads लगाएं

Blogger.com पर वेबसाइट बनाने के फायदे और नुकसान

फायदे (Advantage & Pros)

नुकसान (Disadvantage & Cons)

यह लेख भी पढ़ें -


  • Blogger क्या है 

Blogger.com गूगल का एक प्रोडक्ट है जो कि एक CMS है जहाँ आपको बिल्कुल Free में ब्लॉग या वेबसाइट बनाने की सुविधा मिल जाती है. अगर आप Free में ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो आप Blogger.com से अपनी Blogging Journey Start कर सकते हैं.


  • Blogger Par Free Website Kaise Banaye

Blogger पर आप Free Website बनाने के लिए नीचे बताये गए Step को Follow करें :-


  • Step-1 सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Chrome या कोई भी ब्राउजर Open करें और उसमें Blogger.Com टाइप करके सर्च करें.


  • Step-2 अब आपके सामने नीचे इमेज के अनुरूप ब्लॉगर की Official साइट खुल जाएगी, अब नया ब्लॉग बनाने के लिए Create Your Blog पर क्लिक करें. 


  • ब्लॉगर पर Free में ब्लॉग या वेबसाइट कैसे बनाएं


  • Step-3 अब जिस ईमेल आईडी से आप ब्लॉग बनाना चाहते हैं वह दर्ज करें और फिर Next पर क्लिक कर दें.


  • ब्लॉगर पर फ्री वेबसाइट कैसे बनाएं
  • Step-4 इसके बाद पासवर्ड का विकल्प दिखाई देगा. पासवर्ड डालकर Next पर क्लिक करें.


  • ब्लॉगर पर फ्री वेबसाइट कैसे बनाएं


  • Step-5 अब आपके सामने एक पॉपअप शो होगा, जिसमें आपको टाइटल का ऑप्शन दिखेगा. यहां आपको जो भी टाइटल अपने ब्लॉग के लिए रखना है टाइप करें और फिर Next पर क्लिक करें. 


  • ब्लॉगर पर फ्री वेबसाइट कैसे बनाएं


  • Step-6 अब आपको पॉपअप में Address का Option मिलेगा, आप यहां पर जो भी Address दर्ज करते हैं यदि वह यूनिक होगा तो Available दिखाई देगा और साथ ही इसमें blogspot.com अपने आप Add हो जाएगा. 


  • ब्लॉगर पर फ्री वेबसाइट कैसे बनाएं


  • बाद में यदि आप चाहें तो blogspot.com को Custom Domain Add करके हटा सकते हैं.


  • Step-7 Address Add करने के बाद अब आपको Display Name का Option दिखाई देगा. इसमें आप अपनी पसंद के अनुसार खुद की साइट का Display Name डालें और Finish पर क्लिक कर दें.


  • ब्लॉगर पर फ्री ब्लॉग या वेबसाइट कैसे बनाएं


  • आपकी साइट सफलतापूर्वक बन चुकी है. अब कुछ महत्त्वपूर्ण सेटिंग्स करना बहुत जरूरी है. 


  • Blogger की सेटिंग कैसे करते हैं
  • अब आपको ब्लॉगर में कुछ महत्वपूर्ण सेटिंग्स करनी है जिससे कि आपकी वेबसाइट Search Engine Friendly हो सके. इसके लिए आप सबसे पहले अपने Blogger Setting में जाएं :-


  • 1. Bassic Setting
  • Title:- आप अपने ब्लॉग का जो भी टाइटल रखना चाहते हैं, उसे टाइटल में add करें.


  • Description:- इसमें ब्लॉग का डिस्क्रिप्शन लिखें. जिसमें कि आपके ब्लॉग की कैटेगरी से रिलेटेड कुछ Keyword होने चाहिए.


  • Blog Language:- इसमें अपने ब्लॉग की भाषा सेलेक्ट करें. डिफ़ॉल्ट भाषा English (UK) पर क्लिक करके अपनी भाषा को चुनेंं.


  • Favicon:- फ़ेविकॉन पर क्लिक करके अपना फ़ेविकॉन अपलोड करें.


2. Privacy

  • Visible to Search Engine:- यहाँ आपको Visible to Search Engines का ऑप्शन मिलेगा. इसे Enable कर लें जिससे आपका Blog गूगल में Index होगा.


3. Publishing

  • Blog Address:- यहां आपके ब्लॉग का URL दिखाई देगा. जो आपने Blog address के ऑप्शन डाला था.


  • Custom Domain:- यदि आप Custom Domain Name add करना चाहते हैं तो आप यहाँ पर add कर सकते हैं.


4. HTTPS

  • यहां पर आप redirect विकल्प को सक्षम कर दें. इससे आपके सभी Visitor HTTP से HTTPS पर Redirect हो जाएंगे, यह इसलिए जरुरी है क्योंकि HTTPS Website को Google द्वारा Secure माना जाता है.


5. Meta Tags

  • Enable Search Description:- इसे Enable कर लें. ऐसा करने पर आपके पास Search Description Add करने का Option उपलब्ध हो जाएगा.


  • Search Description:- इसमें आपको 150 शब्दों तक के विवरण में महत्वपूर्ण कीवर्ड्स को जोड़ना होता है.


  • Blogger में और भी बहुत सी Setting होती है लेकिन ये थी कुछ महत्त्वपूर्ण Setting जो कि बहुत आवश्यक थी. अब आप जानेंगे हैं कि ब्लॉगर वेबसाइट को Professional बनाने के लिए क्या क्या करना चाहिए.


Blogger वेबसाइट को Professional कैसे बनाएं 

  • अब तक आपने सीखा कि ब्लॉगर पर वेबसाइट कैसे बनाई जाती है. अब आप जानेंगे कि ब्लॉगर वेबसाइट को प्रोफेशनल बनाने के लिए क्या करना होता है.


1. Custom domain जोड़ें

  • यदि आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट को प्रोफेशनल Show कराना चाहते हैं तो Custom और Top Level डोमेन add करें जैसे- .com, .net, .in, .org आदि.


2. Theme Add करें

  • अपने ब्लॉग के लिए Responsive और User Friendly थीम इंस्टॉल करें ताकि यूजर को आपके ब्लॉग पर कोई भी जानकारी आसानी से मिल सके और आपके कंटेंट को पढ़ने में कोई प्रॉब्लम ना हो.


3. Social Media Link लगाएं

  • सोशल मीडिया पर अपने Blog के लिए अकाउंट बनाएं और लिंक को अपने ब्लॉग में Attached करें. ताकि आपके विजिटर आपको वहां फॉलो कर सकें और आपकी Social इंगेजमेंट अच्छी बनी रहे.


4. Logo और Favicon लगाएं

  • ब्लॉग को आकर्षक और प्रोफेशनल बनाने में Logo और Fevicon महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. इसके लिए आपको गूगल में बहुत सारे टूल्स मिल जाते हैं जिनसे आप Free में Logo और Fevicon बना सकते हैंं.


5. Important पेज बनाएं

  • अपने ब्लॉग के लिए कुछ महत्वपूर्ण पेज जैसे About Us, Contact Us, Privacy Policy और Disclaimer आदि बनाएं ताकि यूजर आपके ब्लॉग के बारे में जान सकें.


6. पोस्ट लिखना शुरू करें

  • ऊपर बताए गए प्रोसेस को फॉलो करने के बाद अब आप आसानी से एक वेबसाइट बना सकते हैं और अब आपको NEW POST पर क्लिक करके पोस्ट को पब्लिश करना है.


7. Google Ads लगाएं

  • Adsense के लिए Apply करें और Blog पर Google Adsense के विज्ञापन लगाकर Earning करें.


Blogger.com पर वेबसाइट बनाने के फायदे और नुकसान

  • चूंकि Blogger.com Google का उत्पाद है, इसलिए इसमें वेबसाइट बनाने के कई फायदे हैं. लेकिन साथ ही ब्लॉगर में वेबसाइट बनाने के कुछ नुकसान भी हैं तो चलिए जानते हैं ब्लॉगर के फायदे और नुकसान के बारे मेंं.


फायदे (Advantage & Pros)

• Blogger पर आपको Hosting और Domain फ्री में मिल जाती है, आप चाहें तो कुछ समय बाद Domain खरीद सकते हैं. लेकिन होस्टिंग आपको जिंदगी भर फ्री मिलेगी.


• Blogger में Blog बनाने के लिए आपको एक भी रूपए खर्च नहीं करना पड़ते हैं.


• इसमें हमें SSL सर्टिफिकेट ( HTTPS ) खुद गूगल ही प्रोवाइड करता है.


• यदि आप अपनी Gmail ID को protect करते हैं तो Blogger की सिक्यूरिटी बहुत उच्च स्तर की होती है.



नुकसान (Disadvantage & Cons)

  • • Blogger.com में जो theme मिलती है वो ज्यादा स्टाइलिश नहीं मिल पाती है.


  • • Blogger.com में हम Blog को बहुत ज्यादा Customize नहीं कर सकते हैं.


  • • इसमें कुछ कामों के लिए कोडिंग की आवश्यकता होती है.


  • • इसमें कोई ज्यादा SEO टूल नहीं मिलते है जिस कारण वेबसाइट को रैंक कराने के लिए ज्यादा काम करना पड़ सकता है.

• चूंकि यह एक Google उत्पाद है, इसलिए यदि आप अपनी वेबसाइट पर कुछ ऐसा करते हैं जो Google की गाइड लाइन के विरुद्ध है, तो Google आपकी साइट को बिना Notification के ब्लॉक कर सकता है.



FAQ Section:


  • प्रश्न:- क्या ब्लॉगर से वेबसाइट बनाई जा सकती है?


उत्तर:- जी हां, ब्लॉगर में एक Professional, Commercial वेबसाइट बना सकते हैं और इसे Google ब्लॉगर के साथ निःशुल्क Host कर सकते हैं.


  • प्रश्न:- ब्लॉग शुरू करने में कितना खर्चा आता है?


उत्तर:- यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस प्रकार का ब्लॉग बनाना चाहते हैं और आपके दीर्घकालिक लक्ष्य क्या हैं. आमतौर पर ब्लॉग बनाने में $50 से $700 तक का खर्च आता है.


  • प्रश्न:- क्या Blogger.com पर बनी वेबसाइट रैंक करती है?


उत्तर:- वेबसाइट रैंकिंग ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर निर्भर नहीं करती है, रैंकिंग आपके SEO Effort पर निर्भर करती हैै.


  1. यह लेख भी पढ़ें -

       • Blogger में Meta Tag कैसे Add करें


       • Blogger URL से m=1 कैसे हटाएं


       • Broken Link Kya Hai


       • What is Website in Hindi


       • Blog Kaise Likhte Hain



उम्मीद है, आपको Blogger Par Free Website Kaise Banate Hain जानकारी आसान और उपयोगी लगी होगी. इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर करें ताकि उन तक भी ये जानकारी पहुंचे.

Tags

Post a Comment

0Comments

Welcome to Addaji
Thank you
Reading and visit 😁😃

Post a Comment (0)