डोमेन नाम क्या है तथा यह कितने प्रकार का होता है?What is domain name and how many types are there?

0

 डोमेन नाम क्या है तथा यह कितने प्रकार का होता है?



स्वागत है आपका एक और नए लेख में, आज के इस लेख में हम बात करने वाले हैं कि डोमेन नाम क्या है, डोमेन नाम कैसे काम करता है, डोमेन नाम कैसे बनाएं और डोमेन कहाँ से ख़रीदें?


यदि आप उपरोक्त प्रश्नों के उत्तर जानना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक पढ़ें. अगर आप एक ब्लॉगर हैं तो आपको डोमेन के बारे में सब कुछ जानना जरूरी हो जाता है क्योंकि डोमेन किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट की नींव होती है इसके बिना ब्लॉग वेबसाइट बनाना असंभव है.

आपका अधिक समय न लेते हुए चलिए शुरू करते हैं Domain Name Kya Hai पर यह महत्वपूर्ण लेख. 

Table of Contents
यह लेख भी पढ़ें - 

डोमेन नाम क्या है (What is Domain Name in Hindi)
जब भी हम Search Engine में कुछ भी सर्च करते हैं तो हमें बहुत सारी Websites देखने को मिल जाती हैं और यह Website कुछ इस प्रकार होती है www.xyz.com जो ये xyz.com होता है ये ही Domain Name कहलाता हैै.

जैसे - Google.com, Yahoo.com, Facebook.com ये सभी Domain Name हैं.

इसे इस उदाहरण से समझते हैं- जिस तरह बाजार में कोई अपनी दुकान खोलता है, वह उस दुकान का कोई न कोई नाम जरूर रखता है, जैसे- ABC गारमेंट्स, XYZ जनरल स्टोर आदि.

इसी तरह इंटरनेट की दुनियां में भी जब हम कुछ इनफारमेशन शेयर करना चाहते हैं या अपने किसी प्रोडक्ट या सर्विस को बेचना चाहते हैं, तो इसके लिए हमें एक ब्लॉग या वेबसाइट की आवश्यकता होती है.

और हर वेबसाइट का कोई न कोई नाम जरूर होता है. ब्लॉग वेबसाइट के इसी नाम को डोमेन नाम कहा जाता है, डोमेन नाम सर्च करने से कोई भी विजिटर आसानी से किसी भी वेबसाइट पर पहुंच जाता है.

डोमेन हमारी ऑनलाइन पहचान होती है, एक बार हम जो डोमेन खरीद लेते हैं. उस डोमेन को कोई और नहीं खरीद सकता, जैसे कि फ़ेसबुक वेबसाइट का डोमेन नाम facebook.com है, इस डोमेन नाम को कोई और नहीं खरीद सकता अर्थात हर डोमेन नाम एक यूनिक नाम होता है.

डोमेन नाम को हर साल Renew करवाना पड़ता है आप चाहें तो 4 - 5 वर्ष के लिए भी डोमेन खरीद सकते हैं, यदि आप डोमेन नाम को Renew नहीं करवाते हैं तो कोई और आपका डोमेन नाम खरीद सकता है.

डोमेन नाम को Technical रूप में इस प्रकार परिभाषित कर सकते हैं -

डोमेन नाम की परिभाषा ( Definition of Domain in Hindi )
इंटरनेट की दुनियां में IP Address (Internet Protocol) के Against जो नाम होता है उसे डोमेन कहते हैं.

दरअसल हर वेबसाइट के पीछे एक IP (Internet Protocol) एड्रेस जरूर होता है यह IP एड्रेस नंबर (जैसे - 136.96.84.357) के रूप में होता है. IP एड्रेस के माध्यम से पता लगाया जा सकता है कि इंटरनेट में कौन सी वेबसाइट कहां पर मौजूद है.

IP एड्रेस नंबर के रूप में होने के कारण हर इंसान इसे आसानी से याद नहीं रख सकता है. इस लिए IP एड्रेस को व्यक्त करने के लिए डोमेन नाम का उपयोग किया जाता है.

डोमेन कैसे काम करता है कैसे काम करता है (How Does Domain Work)
हर एक वेबसाइट का डाटा एक ही सर्वर में स्टोर रहता है जिसे कि होस्टिंग भी कहा जाता है. जब कोई डोमेन किसी सर्वर से कनेक्ट किया जाता है तो डोमेन नाम को सर्वर के IP से जोड़ दिया जाता है.

जब कोई यूजर अपने ब्राउज़र में किसी Particular डोमेन नाम को सर्च करता है तो उस डोमेन से जुड़े सर्वर में स्टोर डेटा यूजर को अपने ब्राउज़र में दिख जाता है.

डोमेन के प्रकार (Type of Domain in Hindi)
डोमेन नाम दो शब्दों से मिलकर बना होता है उदाहरणतः xyz.com एक डोमेन का नाम है इसका एक भाग डॉट से पहले (xyz) का है. आप इस भाग को अपनी इच्छा के अनुसार कुछ भी रख सकते हैं.

और दूसरा भाग डॉट के सामने का होता है आप डोमेन नाम के इस हिस्से को अपनी इच्छा के अनुसार नहीं रख सकते हैं. यह डोमेन नाम का एक्सटेंशन कहलाता है यह एक्सटेंशन पहले से ही फिक्स रहते हैं और आप उनमें से कोई एक एक्सटेंशन को चुन सकते हैं.

इन एक्सटेंशन के आधार पर डोमेन को तीन मुख्य भागों में वर्गीकृत किया गया है -

#1 - Top Level Domain
Top level domain (TLD) वे होते हैं जिनके द्वारा पूरे विश्व स्तर पर सूचनाओं को शेयर किया जाता है ये डोमेन किसी एक देश से संबद्ध नहीं होते हैं. कुछ top level domain एक्सटेंसन इस प्रकार हैं.


.com - Commercial Site

.net - Network

.org - Organization site

.gov - Government site

.edu - Education Site

.info - Information

#2 - Country Code Top Level Domain 
कुछ डोमेन नाम ऐसे भी होते हैं जो किसी एक देश के लिए बने होते हैं, जिन्हें Country Code Top Level Domain (CCTLD) कहा जाता है इस प्रकार के डोमेन नाम के एक्सटेंशन में केवल दो शब्दों का प्रयोग किया जाता है कुछ प्रमुख (CCTLD) निम्नलिखित हैं.

.in - India

.au - Australia

.us - United State

.uk - united Kingdom

.cn - China

#3 - Sub Domain
सबडोमेन मुख्य डोमेन नाम का एक छोटा सा भाग होता है इसे खरीदने की कोई आवश्यकता नहीं पढ़ती है, सबडोमेन फ्री में बनाया जाता है सबडोमेन का उपयोग ब्लॉग वेबसाइट पर कंटेंट की विभिन्न केटेगरी को मैनेज करने के लिए किया जाता है. जिसे मुख्य डोमेन का पार्ट बनाया जा सकता है.

जैसे एक डोमेन xyz.com है तो इस डोमेन से blog.xyz.com भी बनाया जा सकता है इसी तरह आपने ज्यादातर न्यूज वेबसाइट्स में Sub Domain को देखा होगा उदाहरण के लिए, मान लीजिए कि news.com एक समाचार वेबसाइट है इस वेबसाइट में Politics न्यूज़ के लिए Politics.news.com, Sports न्यूज़ के लिए Sports.news.com का भी उपयोग किया जा सकता है. यही सबडोमेन कहलाता है.

डोमेन नाम कैसे चुनें
• डोमेन नाम हमेशा छोटा और याद रखने में आसान होना चाहिए ताकि हर किसी को आपका डोमेन नाम आसानी से याद रहे.
• डोमेन नाम हमेशा अपने Blogging Niche के अनुसार ही चुनें.

डोमेन नाम कहाँ से खरीदें
आजकल मार्किट में बहुत सारी कंपनी है जहाँ से आप अपनी वेबसाइट के लिए डोमेन खरीद सकते है. डोमेन खरीदने से पहले आपको डोमेन की कीमतों का विश्लेषण करना चाहिए.

आपको डोमेन उसी वेबसाइट से खरीदना चाहिए जहां से आपको सस्ते दाम में डोमेन मिल सके नीचे कुछ लोकप्रिय कंपनियों के नाम दिए गए हैं जहाँ से आप आसानी से डोमेन खरीद सकते हैं.

Godaddy
Bigrock
Hostinger
DomainRacer
Namecheap

FAQ Section:

Q - डोमेन नाम का क्या अर्थ है?

Ans:- डोमेन नाम इंटरनेट पर मौजूद किसी वेबसाइट का नाम होता है जिसके द्वारा यूजर किसी वेबसाइट तक आसानी से पहुँच सकता है.

Q - डोमेन नाम कितने प्रकार का होता है?

Ans:- Domain Name मुख्यतः तीन प्रकार के होते हैं Top Level Domain, Country Code Top Level Domain और Subdomain

Q - डोमेन नाम कितने का आता है?

Ans:- अलग-अलग एक्सटेंशन के डोमेन नाम अलग-अलग कीमतों में आते हैं. यदि आप सबसे लोकप्रिय डोमेन एक्सटेंशन .com के साथ डोमेन लेना चाहते हैं तो आप लगभग 700 रुपये प्रति वर्ष की दर से डोमेन नाम ले सकते हैं, हालांकि अलग-अलग कंपनियों के अलग-अलग प्राइस हो सकते हैं.

यह लेख भी पढ़ें - 






उम्मीद है आपको डोमेन नाम क्या है तथा यह कितने प्रकार के होते हैं लेख पसंद आया होगा. आप इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर करें.
 
Tags

Post a Comment

0Comments

Welcome to Addaji
Thank you
Reading and visit 😁😃

Post a Comment (0)