Keyword क्या होता है तथा यह कितने प्रकार का होता है?
यदि आप इंटरनेट का उपयोग जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से करते हैं या आप एक ब्लॉगर हैं या डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो निश्चित रूप से आपने कीवर्ड शब्द कई बार सुना होगा.
हो सकता है आपने कीवर्ड से संबंधित कई वीडियो देखे हों ऐसे आर्टिकल भी पढ़े हों जिनमें कीवर्ड के बारे में बताया गया हो.
लेकिन अगर आप अभी तक यह नहीं समझ पाए हैं कि कीवर्ड क्या होते हैं तो कृपया इस लेख पर अंत तक बने रहें. क्योंकि इस लेख को पढ़ने के बाद आपके कीवर्ड से संबंधित सभी संदेह दूर होने वाले हैं.
इस लेख में हम बात करने वाले हैं कि कीवर्ड क्या होते हैं, कीवर्ड कितने प्रकार के होते हैं और कीवर्ड रिसर्च क्या होता है आदि. आपका ज्यादा समय न लेते हुए इस लेख की शुरुआत करते हैं और विस्तार से जानते हैं कि कीवर्ड क्या होते हैं.
Table of Contents
यह लेख भी पढ़ें -
कीवर्ड क्या होते हैं (What is Keyword in Hindi)
इंटरनेट पर किसी भी जानकारी को खोजने के लिए जिन शब्दों का उपयोग किया जाता है उन्हें कीवर्ड कहते हैं. जब भी हम इंटरनेट पर किसी भी जानकारी सर्च करते हैं तो कुछ इस प्रकार सर्च करते हैं -
The Best Inspirational story in hindi, Best melodious song, How to earn money online, Best Mid-range Smartphone आदि. इन सभी को कीवर्ड कहा जाता है.
हर एक इंटरनेट यूजर के जानकारी सर्च करने का तरीका अलग होता है यानी हर यूजर अलग-अलग तरह के शब्दों का इस्तेमाल कर इंटरनेट पर जानकारी सर्च करता है जब एक ही शब्द को हजारों बार सर्च किया जाता है तो एक कीवर्ड बनता है.
कीवर्ड की परिभाषा (Definition of Keyword)
इंटरनेट पर जानकारी प्राप्त करने या जानकारी तक पहुंचने के लिए यूज़र जिन शब्दों का उपयोग करता है, उन्हें कीवर्ड कहा जाता है.
कीवर्ड के प्रकार (Types of Keyword in Hindi)
कीवर्ड कई प्रकार के हो सकते हैं. कुछ मुख्य कीवर्ड्स की जानकारी इस प्रकार है -
#1 - Trending Keyword या Fresh Keyword
Fresh Keyword ऐसे कीवर्ड होते हैं जिन्हें कुछ समय के लिए बहुत अधिक सर्च किया जाता है, यानी जो ट्रेंडिंग टॉपिक्स होते हैं उनसे संबंधित कीवर्ड फ्रेश कीवर्ड की श्रेणी में आते हैं. Fresh Keyword को लंबे समय तक नहीं खोजा जाता है उन्हें केवल कुछ समय अवधि के लिए सर्च किया जाता है.
#2 - Ever Green Keyword
Ever Green Keyword वे कीवर्ड होते हैं जिन्हें हमेशा सर्च किया जाता है इस प्रकार के की-वर्ड पहले भी खोजे जाते थे आज भी खोजे जा रहे हैं और भविष्य में भी खोजे जाएँगे, एवर ग्रीन कीवर्ड अपने search volume को बनाए रखते हैं. यदि आप ब्लॉगिंग करते हैं तो आपको Ever Green Keyword पर काम करना चाहिए.
#3 - Aria Targeting Keyword
Aria Targeting Keyword ऐसे कीवर्ड होते हैं जिनमें किसी एक Aria को टारगेट किया जाता है. उदाहरण के लिए - Jobs in uttarakhand, Digital Marketing course in Delhi आदि प्रकार के कीवर्ड्स को Aria Targeting Keyword कहा जाता है.
#4 - Customer Targeting Keyword
कस्टमर टारगेटिंग कीवर्ड ऐसे कीवर्ड होते हैं जिनमें विशेष रूप से किसी Particular कस्टमर को टारगेट किया जाता है. जैसे- Best t-shirt for Man, Best jeans for Man आदि प्रकार के कीवर्ड. इन सभी कीवर्ड में कस्टमर पहले से ही fix होते हैं.
#5 - LSI Keyword
LSI कीवर्ड (Latent Semantic Indexing) वे कीवर्ड होते हैं जो हमारे मुख्य कीवर्ड से संबंधित होते हैं. उदाहरण के लिए, यदि आप कोई लेख लिख रहे हैं जिसका फोकस कीवर्ड Digital Marketing है तो उससे संबंधित LSI कीवर्ड हो सकते हैं - Digital Marketing Course, Digital Marketing Salary, Digital Marketing Institute आदि.
#6 - Product Targeting Keyword
Product Targeting Keyword वे कीवर्ड होते हैं जो किसी विशेष प्रोडेक्ट को टारगेट करते हैं. जैसे Redmi Smartphone, Sonata Watch For Girl आदि प्रकार के कीवर्ड.
लेख को यहां तक पढ़ने के बाद आप समझ गए होंगे कि Keyword Kya Hota Hai, अब बात करते हैं कि कीवर्ड रिसर्च क्या है क्योंकि एक ब्लॉगर को कीवर्ड रिसर्च के बारे में जानना बहुत जरूरी है.
Keyword Research क्या होता है
जब आप किसी भी टॉपिक पर लेख लिखते हैं तो सबसे पहले आपको अच्छे ढंग से कीवर्ड रिसर्च करना होता है. आपको यह देखना होता है कि आपके द्वारा चुने गए कीवर्ड को कितने लोग सर्च करते हैं, उस कीवर्ड पर कितना कंपटीशन है और उस कीवर्ड पर आपको कितनी CPC मिल रही है.
जब आप अच्छी तरह से कीवर्ड पर रिसर्च करके आर्टिकल लिखते हैं तभी आपके ब्लॉग वेबसाइट पर ट्रैफिक आता है, अगर आप ऐसे कीवर्ड पर काम करते हैं जिन्हें लोग सर्च नहीं करते हैं तो आप कितनी भी मेहनत कर लें आपकी साइट पर ट्रैफिक नहीं आ सकता है.
कीवर्ड रिसर्च के लिए आपको इंटरनेट पर बहुत सारे free keyword research tool मिल जाएंगे जिनकी मदद से आप अपने ब्लॉग के लिए कीवर्ड रिसर्च कर सकते हैं और अपनी साइट पर अच्छा ट्रैफिक ला सकते हैं.
Keyword Research के आधार पर कीवर्ड के प्रकार
#1- Short Tale Keywords
ऐसे की-वर्ड्स जिनमें 1 से 3 शब्दों का प्रयोग किया जाता है शॉर्ट टेल की-वर्ड्स कहलाते हैं. शॉर्ट टेल कीवर्ड्स में सर्च वॉल्यूम बहुत ज्यादा होता है लेकिन इन कीवर्ड्स में कॉम्पिटिशन भी बहुत ज्यादा होता है.
नए ब्लॉगर को शॉर्ट टेल कीवर्ड्स पर काम नहीं करना चाहिए क्योंकि शॉर्ट टेल कीवर्ड्स पर काम करने से वेबसाइट को रैंक करने में काफी समय लग सकता है.
#2 - Mid Tale Keywords
ऐसे की-वर्ड्स जिनमें 3 से 5 शब्दों का उपयोग किया जाता है मिड टेल कीवर्ड कहलाते हैं. इन कीवर्ड्स में Search Volume और Competition दोनों ही शॉर्ट टेल कीवर्ड्स की तुलना में कम होता है.
#3 - Long Tale Keywords
ऐसे की-वर्ड्स जिनमें 5 से अधिक शब्दों प्रयोग किया जाता है लॉन्ग टेल कीवर्ड्स कहलाते हैं. लॉन्ग टेल कीवर्ड्स में सर्च वॉल्यूम कम होता है पर इन की-वर्ड्स का फायदा यह होता है कि इन कीवर्ड्स में कॉम्पिटिशन भी बहुत कम होता है.
नए ब्लॉगर को लॉन्ग टेल कीवर्ड्स पर काम करना चाहिए क्योंकि लॉन्ग टेल कीवर्ड्स पर काम करने से Article रैंक होने की संभावना बढ़ जाती है.
यह लेख भी पढ़ें -
उम्मीद है आपको Keyword Kya Hota hai तथा Keyword कितने प्रकार का होता है लेख पसंद आया होगा. लेख को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.


Welcome to Addaji
Thank you
Reading and visit 😁😃