How To Create a Perfect 'Contact Us' Page in Hindi
जब भी हम किसी ब्लॉग या वेबसाइट पर जाते हैं तो उसमें About Us, Contact Us, Privacy Policy,
Terms & Conditions और Disclaimer आदि पेज बने होते हैं.
यदि आप भी एक ब्लॉगर हैं तो आपके मन में यह जिज्ञासा जरूर उठी होगी कि ब्लॉग के लिए ये पेज क्यों बनाए जाते हैं और इन्हें कैसे बनाया जाता है.
ब्लॉगर सीरीज के इस लेख के माध्यम से आप इन महत्वपूर्ण पेजों में से एक Contact Page के बारे में आसान भाषा में जानेंगे कि Blogger और Wordpress में Contact Page क्यों और कैसे बनाया जाता है.
ब्लॉग में Contact us Page क्यों बनाया जाता है
Contact us Page ब्लॉग का मुख्य पेज है. इस पेज के माध्यम से आपके Visitors, Advertiser और Business Partner आपसे संपर्क कर सकते हैं. यदि यह पेज ब्लॉग पर उपलब्ध है तो ब्लॉग के Owner से संपर्क करने के लिए कोई अन्य शोध करने की आवश्यकता नहीं पड़ती है.
• Google Adsense के नियम और शर्तों में उल्लेखनीय है कि ब्लॉग पर Approval प्राप्त करने के लिए अन्य मुख्य पृष्ठों में से एक Contact us पेज भी साइट पर होना आवश्यक हैै.
• सर्च इंजन हमेशा ऐसे ब्लॉग वेबसाइटों को प्राथमिकता देते हैं जिन पर यह पेज उपलब्ध होता है.
Blogger के लिए Contact us Page कैसे Create करें
Blogger के लिए Contact us Page कैसे Create करें
Contact Us पेज बनाने के लिए आप Google पर Contact Us Page Generator सर्च करें. सर्च रिजल्ट में आपको बहुत सी ऐसी वेबसाइट मिल जाती हैं जहाँ से आप Contact Us पेज जनरेट कर सकते हैं.
Contact Us Page बनाने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें.
Step 1- सबसे पहले आप Contact Us पेज जेनरेटर वेबसाइट को सर्च करें और Open कर लें.
Step 2- इसके बाद आपके सामने एक पेज Open हो जाएगा और फिर यहां आपसे वेबसाइट का नाम पूछा जाता है, आप अपनी वेबसाइट का नाम दर्ज करें. उदाहरण के लिए अगर कोई वेबसाइट www.xyz.in है तो वेबसाइट का नाम xyz होगा.
Step 3- अब अगले ऑप्शन में आपसे Business Email पूछा जाता है. आप अपनी ईमेल आईडी दर्ज करें. उदाहरण के लिए एक ईमेल Example71@Gmail.Com हो सकता है.
Step 4- यहां पर आपसे व्हाट्सएप नंबर मांगा जा सकता है, आप चाहें तो अपना व्हाट्सएप नंबर दे सकते हैं या आप इस विकल्प को स्किप भी सकते हैं.
Step 5- अंत में Generate ऑप्शन पर क्लिक करके Generate HTML कोड को कॉपी कर लें.
अब आपने ब्लॉगर के लिए Contact us कोड जनरेट कर लिया है, अब आपको इस कोड को ब्लॉगर में Add करना है जो प्रक्रिया इस प्रकार है -
Step 1- सबसे पहले आपको आपने Blogger Dashboard के पेज ऑप्शन में जाना है. इसके बाद ऊपर New Page पर क्लिक करना है.
Step 2- यहाँ पर आपको Title Option में Contact us लिखना है. फिर नीचे Heading में Contact us for (Your Site Name) लिखना है और फिर Pencil Icon पर क्लिक करके HTML View पर क्लिक करना है इसके बाद आपको यहाँ पर अपना कॉपी किया हुआ कोड पेस्ट कर लेना है.
Step 3- अंत में, बनाए गए पेज का Comment Off कर दें और पेज को Publish कर दें, इस तरह से सफलतापूर्वक आप अपने ब्लॉग के लिए Contact us पेज को बना सकते हैं.
WordPress में Contact us Page कैसे बनाएं
यदि आपकी वेबसाइट वर्डप्रेस पर है तो वर्डप्रेस में बहुत सारे फ्री प्लगइन्स उपलब्ध हैं जिनकी मदद से आप आसानी से Contact Us पेज बना सकते हैं लेकिन अगर आप बिना किसी प्लगइन्स के वर्डप्रेस में Contact Us पेज बनाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें.
Contact Us पेज बनाने के लिए आप Google पर Contact Us Page Generator सर्च करें. सर्च रिजल्ट में आपको बहुत सी ऐसी वेबसाइट मिल जाती हैं जहाँ से आप Contact Us पेज जनरेट कर सकते हैं.
Step 1- सबसे पहले आप Contact Us पेज जेनरेटर वेबसाइट को सर्च करें और Open कर लें.
Step 2- इसके बाद आपके सामने एक पेज Open हो जाएगा और फिर यहां आपसे वेबसाइट का नाम पूछा जाता है, आप अपनी वेबसाइट का नाम दर्ज करें. उदाहरण के लिए अगर कोई वेबसाइट www.example.in है तो वेबसाइट का नाम Example होगा.
Step 3- अब अगले ऑप्शन में आपसे Business Email पूछा जाता है. आप अपनी ईमेल आईडी दर्ज करें. उदाहरण के लिए एक ईमेल Example72@Gmail.Com हो सकता है.
Step 4- यहां पर आपसे व्हाट्सएप नंबर मांगा जा सकता है, आप चाहें तो अपना व्हाट्सएप नंबर दे सकते हैं या आप इस विकल्प को स्किप भी सकते हैं.
Step 5- अंत में Generate ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर यहां मिले HTML कोड को कॉपी कर लें.
अब आपने WordPress के लिए Contact us कोड जनरेट कर लिया है, अब आपको इस कोड को WordPress में Add करना है जो प्रक्रिया इस प्रकार है -
Step 1- अपने वर्डप्रेस डैशबोर्ड में लॉग इन करें और लेफ़्ट मेनू में पेज पर होवर करने के बाद Add New पर क्लिक करें.
Step 2- यहाँ पर आपको Title Option में Contact us लिखना है, फिर नीचे Heading में Contact us for (Your Site Name) लिखना है और फिर Add Block पर क्लिक करना है.
Step 3- इसके बाद आपको Custom HTML Block सेलेक्ट करना है. इसके लिए सर्च में Custom HTML टाइप करके सर्च करें और Custom HTML Block सेलेक्ट कर लेें.
Step 4- इसके बाद आपको यहां अपना कॉपी किया हुआ कोड पेस्ट करना है और Publish बटन पर क्लिक कर देना है.
यह लेख भी पढ़ें -
उम्मीद है आपको Blog ke liye Contact us page kaise banaye लेख पसंद आया होगा. लेख को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें


Welcome to Addaji
Thank you
Reading and visit 😁😃