नए ब्लॉग को Promote कैसे करें - 7 विश्वसनीय युक्तियाँ
कई बार ब्लॉगर प्रमोशन के नाम पर अपनी वेबसाइट के लिंक को अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर शेयर करके स्पैमिंग करते रहते हैं. क्योंकि एक नए ब्लॉगर को पता ही नहीं होता कि ब्लॉग को सही तरीके से प्रमोट कैसे किया जाता है.
आज का यह महत्वपूर्ण लेख नए ब्लॉगर्स की इसी समस्या को हल करने के लिए है कि Blog Ko Promote Kaise Kare.
इस आर्टिकल के माध्यम से आप जानेंगे कि ब्लॉग को सही तरीके से कैसे प्रमोट किया जाता है, यदि आप निम्नलिखित बातों पर ध्यान देते हैं तो निश्चित रूप से आपकी वेबसाइट बहुत कम समय में अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचने लगती है.
Table of Contents
ब्लॉग Promotion क्या है
ब्लॉग को प्रमोट कैसे करें
#1- Quora पर ब्लॉग को प्रमोट करें
#2- Social Media Platforms पर ब्लॉग को प्रमोट करें
#3- Mediumog को Promote करें
#4- YouTube के द्वारा ब्लॉग प्रमोट करें
#5- Guest Post करके ब्लॉग को प्रमोट करें
#7- Blog का Paid Promotion करें
ध्यान देने योग्य
यह लेख भी पढ़ें -
ब्लॉग Promotion क्या है
शुरुआती महीनों में नया ब्लॉग सर्च इंजन में नहीं आता है जिस कारण ब्लॉग ज्यादा लोगों तक नहीं पहुंचता है, नई वेबसाइट को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए कई तरीके अपनाने होते हैं जिसे Blog Pramotion कहा जाता है.
शुरुआती दिनों में ब्लॉग को प्रमोट करने के लिए काफी समय निकालना होता है, जिसके लिए आपको नियमित रूप से कम से कम दो तीन घंटे का समय देना होता है. साथ ही आपका कंटेंट संतोषजनक है तो प्रमोशन के दिनों में ही आपको काफी ट्रैफिक मिलने लगता है.
Blog Promotion के लिए कुछ महत्वपूर्ण जानकारी निम्नलिखित है जो आपको बहुत अधिक traffic देने में सहायक होने वाली है.
#1- Quora पर ब्लॉग को प्रमोट करें
Quora ब्लॉग को प्रमोट करने का सबसे अच्छा प्लेटफॉर्म है, यहां आपको अपने ब्लॉगिंग Niche से संबंधित मंच को फॉलो करना है और अपने Niche से संबंधित सवालों के जवाब देने हैं साथ ही इसमें आप अपने Blog का Link भी Add कर सकते हैं.
इससे Quora यूजर जब इस मंच पर आपका जवाब पढ़ेंगे तो वह Link पर Click करके आपकी वेबसाइट पर भी आ सकते हैं जिससे आपके ब्लॉग का अत्यधिक ट्रैफिक बढ़ता है, यह भी ध्यान रखना जरूरी है कि Quora पर हर सवाल के लिए अपना Link न जोड़ें.
#2- Social Media Platforms पर ब्लॉग को प्रमोट करें
Social Media ब्लॉग पर जल्द ही ट्रैफिक लाने का सबसे अच्छा माध्यम है. जब आप एक नया ब्लॉग बनाते हैं तो आपको अपने ब्लॉग के नाम पर अलग-अलग सोशल मीडिया अकाउंट या पेज बनाने चाहिए ताकि जब भी आप ब्लॉग में कोई नया आर्टिकल पब्लिश करें तो उसे सोशल मीडिया में भी शेयर कर सकें, ऐसा करने से ब्लॉग की लोकप्रियता बढ़ेगी और ब्लॉग पर अच्छा ट्रैफिक भी आने लगेगा.
Blog प्रचार के लिए निम्नलिखित लोकप्रिय Social Media Platforms का उपयोग किया जा सकता है साथ ही इस बात पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए कि शुरुआती दिनों में Social Media Platforms पर नियमित रूप से Articles को Shared करते रहना आवश्यक है.
• Twitter पर अकाउंट बनाएं.
• Facebook पर Blog के नाम पर एक Page और Group बनाएं.
• Linkdin में अपने Blog के नाम से एक अकाउंट बनाएं.
• Pinterest में Blog के नाम पर एक व्यावसायिक Page बनाएं.
• Reddit पर अकाउंट बनाएं.
अगर आपका ब्लॉग अंग्रेजी में है तो Reddit के माध्यम से आप दूसरे देशों से भी काफी ट्रैफिक प्राप्त कर सकते हैं.
#3- Medium पर Blog को Promote करें
Medium एक बहुत बड़ा सोशल मीडिया नेटवर्क प्लेटफॉर्म है, जहाँ पर लाखों में ट्रैफिक आता है Medium की सबसे अच्छी विशेषता यह है कि यहाँ आप अपने लेख को Free में प्रकाशित कर सकते हैं और अपनी वेबसाइट पर बहुत अधिक Traffic ला सकते हैं.
Medium के अधिकांश विजिटर United State से आते हैं. अगर आपका ब्लॉग अंग्रेजी में है तो आपको अच्छा Trefic देखने को मिलता है और CPC भी अधिक मिलता है.
#4- YouTube के द्वारा ब्लॉग प्रमोट करें
YouTube चैनल बनाकर नियमित रूप से वीडियो प्रकाशित करें व वीडियो के विवरण में अपने ब्लॉग का लिंक डालें और अपने दर्शकों को आपकी वेबसाइट पर आने के लिए कहें. इस तरह आप निश्चित रूप से ब्लॉग पर अत्यधिक ट्रैफिक बढ़ा सकते हैं.
#5- Guest Post करके ब्लॉग को प्रमोट करें
Blog को प्रमोट करने के लिए Guest Post एक बहुत ही लोकप्रिय ढंग है. आप अपने Niche से सम्बंधित High Authority और High Traffic वाले Blog से Guest Post के लिए अनुरोध कर सकते हैं यदि वह ब्लॉग Guest Post स्वीकार करता है तो आपको उस Blog के Owner को एक Post लिख कर देना होता है जिसमें आपके Blog का Link भी शामिल होता है.
इससे उस Blog के कुछ पाठक आपके Blog पर आएंगे और आपके ब्लॉग की लोकप्रियता बढ़ेगी, Guest Post के लिए आप अपने Niche से संबंधित 5 - 7 Blog Owner से संपर्क कर सकते हैं.
#6- ब्लॉग में कमेंट करें
आपने जिस भी Topic पर आर्टिकल लिखा है उस टॉपिक में रैंक वेबसाइट के आर्टिकल पर कमेंट करें और कमेंट में अपने ब्लॉग का लिंक भी add करें, ब्लॉग में कमेंट करते समय इस बात का ध्यान रखें कि बहुत सारे कमेंट Backlink न बनाएं. महीने में 5-7 कमेंट में ही अपना Link दें.
#7- Blog का Paid Promotion करें
यदि आप चाहते हैं कि आपकी वेबसाइट पर बहुत अधिक ट्रैफ़िक आए तो आप Facebook, Google या अन्य लोकप्रिय प्लेटफ़ॉर्म पर अपने ब्लॉग का Advertisement कर सकते हैं, जिससे आपके ब्लॉग पर अत्यधिक Traffic आने लगता है.
Paid Traffic का फायदा यह है कि आप अपना विज्ञापन केवल अपने ब्लॉग Niche में रुचि रखने वाले लोगों को दिखा सकते हैं और यह अधिक Costly भी नहीं होता है.
Paid Ad का उपयोग केवल तभी किया जाना उचित है जब आप कोई Service प्रदान करना चाहते हैं या कोई Course बेचना चाहते हैं. यदि आपके पास Simple blog है, तो आप ऊपर बताए गए तरीकों से अपने ब्लॉग का प्रचार कर सकते हैं और अत्यधिक ट्रैफ़िक प्राप्त कर सकते हैं.
ध्यान देने योग्य
आपका कंटेंट अच्छा होना चाहिए और आपको अपने ब्लॉग पर रेगुलर आर्टिकल पब्लिश करते रहना होगा. इससे आपकी साइट पर गूगल का विश्वास बढ़ेगा और धीरे-धीरे कीवर्ड भी रैंक होने लगेंगे.
इसके साथ साथ आपको Longer Contents पर भी काम करना है क्योंकि कई शोधों से पता चला है कि Google और अन्य सर्च इंजन Long Content वाले आर्टिकल्स को ज्यादा तरजीह देते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि ऐसे कंटेंट में पूरी जानकारी होती है.
यह लेख भी पढ़ें -
• Content क्या है तथा यह कितने प्रकार के होते हैं
• ब्लॉग को Google के #1 पेज में कैसे Rank करें
• ब्लॉग कैसे लिखें - Full Information - Hindi
• Heading Tag (H1- H2 - H3) क्या होते हैं
• Sitemap क्या होता है? Sitemap कैसे बनाएं
उम्मीद है आपको यह लेख New Blog Ko Promote Kaise Kare पसंद आया होगा. लेख को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.


Welcome to Addaji
Thank you
Reading and visit 😁😃