ब्लॉग को गूगल सर्च में कैसे लाएं - Blog ko Google Search Me Kaise Laye

0

 ब्लॉग को गूगल सर्च में कैसे लाएं - Blog ko Google Search Me Kaise Laye

जब आप अपना ब्लॉग बना लेते हैं तो आपको Google को बताना होता है कि आपने ब्लॉग बनाया है जिससे Google आपके ब्लॉग को सर्च इंजन के रिजल्ट पेज पर दिखा सके और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आए. लेकिन बहुत से नए Bloggers को यह पता नहीं होता है कि Blog को Google पर कैसे लाया जाए.




आपकी इसी समस्या को दूर करने के लिए आज का यह लेख लिखा गया है. इस लेख में आप जानेंगे कि अपने ब्लॉग को Google Search Console में कैसे Add करें या ब्लॉग को google search में कैसे लाएं.


अगर आपने अपना ब्लॉग बना लिया है तो अपने Blog को गूगल सर्च पर लाने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़ें और इसमें बताई गयी Process को Follow करें.


Table of Contents

ब्लॉग को गूगल सर्च में कैसे लाएं (Blog ko Google Search me kaise laye)

ब्लॉग को Google Search Console में कैसे Add करें

Step 1 - गूगल सर्च कंसोल Open करें 

Step 2 - अपने ब्लॉग को Verify करवाएं

ब्लॉगर में Code कैसे Paste करें

WordPress में कोड Paste कैसे करें

Step 3 - ब्लॉग का Sitemap Submit करें

यह लेख भी पढ़ें -


ब्लॉग को गूगल सर्च में कैसे लाएं (Blog ko Google Search me kaise laye)

जब भी कोई ब्लॉगर अपना ब्लॉग या वेबसाइट बनाता है तो उसका उद्देश्य होता है अपने ब्लॉग को Google Search में लाना ताकि उसके ब्लॉग पर Traffic आ सके.


अपने ब्लॉग को गूगल सर्च में लाने के लिए सबसे जरूरी होता है अपने ब्लॉग को गूगल सर्च कंसोल से जोड़ना. गूगल सर्च कंसोल Google द्वारा बनाया गया एक टूल है जो Google द्वारा वेबसाइट Owner को प्रदान किया जाता है.


वेबसाइट Owner अपने ब्लॉग को गूगल सर्च कंसोल (GSC) से जोड़ते हैं जिससे गूगल को उनके ब्लॉग के बारे में पता चलता है और गूगल के बोट्स ब्लॉग की Crawling और Indexing करते हैं. अन्त में पोस्ट की Quality के अनुसार आर्टिकल Search Engine Result पेज पर रैंक करते हैं.


आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि वर्ष 2015 से पहले गूगल सर्च कंसोल को Google Webmaster Tool के नाम से जाना जाता था लेकिन 20 मई 2015 को गूगल ने इस Tool का नाम बदलकर Google Search Console कर दिया था.


ब्लॉग को Google Search Console में कैसे Add करें

चाहे आपका ब्लॉग Blogger.com पर हो या WordPress पर, दोनों के लिए एक ही प्रक्रिया है जो कि इस प्रकार है.



अगर आपका ब्लॉग Blogger पर है तो जिस ID से आपने अपना ब्लॉग बनाया था उस ही Gmail ID से गूगल सर्च कंसोल में अकाउंट बनाएं.


Step 1 - गूगल सर्च कंसोल Open करें 

सबसे पहले आप Google Search Console पर Click करके इसे Open लीजिए. आप चाहें तो गूगल पर Google Search Console लिखकर भी इसे ओपन सकते हैं. गूगल सर्च कंसोल को ओपन करते ही आपके सामने नीचे Image की तरह इंटरफ़ेस ओपन हो जाएगा यहाँ पर आपको Start Now पर क्लिक करना है.


Step 2 - अपने ब्लॉग को Verify करवाएं

Start Now पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज Open होगा जैसा कि नीचे दी गई इमेज में दिखाया गया है.



यहां पर आपको दो प्रॉपर्टी DOMAIN और URL PREFIX दिखाई देंगे. जिसमें से आपको URL PREFIX सेलेक्ट करना है और फिर अपने ब्लॉग का URL डालकर Continue वाले Option पर क्लिक करना है.


अगर आपका ब्लॉग Blogger पर है और आपने Same Gmail ID से ब्लॉग और GSC में अकाउंट बनाया है तो गूगल आपके ब्लॉग को Auto Verify कर लेता है. अगर आपका ब्लॉग Verify नहीं हुआ है तो आपके सामने ब्लॉग को Verify करने के कुछ विकल्प आएंगे, जिनमें से आपको अपने ब्लॉग को HTML Tag से Verify करवा लेना है.


जैसे ही आप HTML Tag पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक कोड आएगा, आपको उस कोड को कॉपी करके अपने Theme के Head section में पेस्ट कर लेना है.


ब्लॉगर में Code कैसे Paste करें

सबसे पहले Blogger Dashboard में Login करें.


• अब Theme option पर क्लिक करें.


• Arrow पर क्लिक करें और फिर Edit HTML पर क्लिक करेंं.


• Code को Head के नीचे पेस्ट करें और Theme को Save करें.


Google Search Console पेज पर वापस जाएं और Verify के Option पर क्लिक करें. 


• इस तरह से आपका Ownership Verified हो जाएगा.



WordPress में कोड Paste कैसे करें

WordPress ब्लॉग में कोड paste करने के लिए WordPress dashboard में login करें.


• Plugin वाले option पर क्लिक करें, और Add New पर Click करें.


• इसके बाद Insert Header and Footer Plugin को इनस्टॉल करके Active करें.


• अब Head Section में कोड पेस्ट कर दें.


• इसके अलावा Appearance option में Theme Editor से header.php में जाकर head के नीचे कोड पेस्ट कर सकते हैं.


• इसके बाद Google Search Console पेज पर वापस आएं और Ownership को Verify करने के लिए Verify ऑप्शन पर क्लिक करें.



इस तरह आप बड़ी ही आसानी के साथ Blogger और WordPress दोनों में Google Search Console को Verify करवा सकते हैं और अपने Blog को Google Search पर ला सकते हैं.



Step 3 - ब्लॉग का Sitemap Submit करें

ब्लॉग को गूगल सर्च कंसोल में Verify करने के बाद आपको अपने ब्लॉग का Sitemap भी गूगल सर्च कंसोल में add करना है. यदि आपकी वेबसाइट Blogger.com पर है तो आपको पहले Sitemap बनाना पड़ेगा.


Blogger.com के लिए Sitemap बनाने के लिए आप इस लेख को पढ़ सकते हैं - Blogger Sitemap Kaise Banaye इस लेख में साइटमैप से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी बताई गई हैं.


लेकिन अगर आपकी साइट Wordpress में है तो Wordpress में Rank Math, Google Site Kit, Yoast SEO जैसे कई SEO प्लगइन्स हैं जो ब्लॉग का Sitemap Generate कर देते हैं.


Google सर्च कंसोल में साइटमैप Add करने के लिए, index में Sitemap विकल्प पर क्लिक करें, Add a new sitemap में Sitemap.xml लिखकर सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करें.



थोडा इन्तजार करने के बाद आपका Sitemap गूगल सर्च कंसोल में Add हो जाएगा.

ब्लॉग को गूगल सर्च में कैसे लाएं - Blog ko Google Search Me Kaise Laye

FAQ Section:


प्रश्न :- Blog को Google Search Console में कैसे Add करें?


उत्तर :- इस लेख में Blogger ब्लॉग या WordPress ब्लॉग को Google Search Console में कैसे Add करते हैं के बारे में बताया गया है. जिसे पढ़कर आप आसानी से Blog को Google Search Console में Add कर सकते हैं.


प्रश्न :- नए ब्लॉग पोस्ट को Fast Index कैसे करें?


उत्तर :- जब भी आप कोई नया पोस्ट पब्लिश करते हैं तो उसे Google Search Console में सबमिट जरूर करें, इससे Indexing जल्दी होती है. आप URL inspection के Option से अपनी पोस्ट सबमिट कर सकते हैं.


यह लेख भी पढ़ें -

   • Blog Post में HTML Code Box कैसे Add करें


   • Google Search Console का उपयोग कैसे करें 


   • Blogger में Meta Tag कैसे Add करते हैं


   • ब्लॉग के लिए Privacy Policy पेज कैसे बनाएं 


   • Meta Title को SEO Optimize कैसे बनाएं



अगर आपको अपने ब्लॉग को Google Search Console से जोड़ने में किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं. हम आपके प्रश्नों का जल्द उत्तर देने का प्रयास करेंगे.


आशा करते हैं कि आपको यह लेख ब्लॉग को सर्च कंसोल में कैसे

 ऐड करें जरूर पसंद आया होगा, इस लेख को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर करें और उनकी मदद करें.






Tags

Post a Comment

0Comments

Welcome to Addaji
Thank you
Reading and visit 😁😃

Post a Comment (0)