Blog Post को Google Search में कैसे लायें – 7 Killer Tips हिंदी में
जब एक नया Blogger अपना Blog बनाता है तो शुरुआत में उसे अपने ब्लॉग के कोई भी पोस्ट गूगल सर्च के अंतिम पेजों में भी नहीं मिल पाते हैं, जिससे उसे थोडा निराशा होती है. और वह यही सोचता है कि Blog Post Ko Google Search me Kaise Laye.
अगर आपके ब्लॉग पोस्ट भी गूगल सर्च में नहीं आ रहे हैं तो आज के इस लेख में आपकी समस्या दूर होने वाली है, क्योंकि इस लेख में मैंने आपको 7 ऐसे तरीकों के बारे में बताया है जिसके द्वारा आप अपने ब्लॉग पोस्ट को गूगल में ला सकते हैं. तो चलिए बिना देरी के शुरू करते हैं इस लेख को और जानते है ब्लॉग पोस्ट को गूगल सर्च में कैसे लायें.
Table Of Contents
Blog Post Ko Google Search me Kaise Laye – 7 टिप्स
1 – Blog Post को Google Search Console में Submit करें
2 – नियमित रूप से पोस्ट पब्लिश करें
3 – यूनिक आर्टिकल लिखें
4 – SEO फ्रेंडली ब्लॉग पोस्ट लिखें
5 – Low Competition Keyword का इस्तेमाल करें
6 – ब्लॉग पोस्ट का Off Page SEO करें
7 – Blog को Fast Loading बनायें
FAQ Section: ब्लॉग को गूगल में कैसे लायें
अंतिम शब्द: Blog Post Ko Google Search me Kaise Laye हिंदी में
में कैसे लायें
Q – कैसे पता करें की ब्लॉग पोस्ट गूगल में इंडेक्स है या नहीं?
ब्लॉग पोस्ट गूगल में इंडेक्स है या नहीं या पता करने के लिए आप अपने ब्लॉग पोस्ट URL के पहले Site लिखकर गूगल में सर्च करें. उदाहरण – site:https://www.yourwebsite.com/blog-post
Q -कोई नया ब्लॉग गूगल में क्यों नहीं दिखता है?
Google Sandbox Effect के कारण कोई नया ब्लॉग गूगल में नहीं दिखाई देता है.
अंतिम शब्द: Blog Post Ko Google Search me Kaise Laye हिंदी में
इस लेख को पढने के बाद आप लोग समझ गए होंगे कि Blog Post Ko Google Search me Kaise Laye. इस लेख में बताई गयी बातों के फॉलो करने के अलावा आपको थोडा धैर्य रखने की जरुरत भी होगी, फिर आप खुद ही देख पाओगे की आपके ब्लॉग पोस्ट गूगल में दिखाई दे रहे हैं.
तो दोस्तों इस लेख में इतना ही, उम्मीद करता हूँ आपको यह लेख पसंद आया होगा, इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें और इसी प्रकार के उपयोगी लेख पढने के लिए मेरे ब्लॉग में आते
रहिये.
लेख को अंत तक पढने
- ब्लॉग पोस्ट को गूगल सर्च कंसोल में सबमिट करें
 - नियमित रूप से पोस्ट पब्लिश करें
 - यूनिक ब्लॉग पोस्ट लिखें
 - SEO फ्रेंडली ब्लॉग पोस्ट लिखें
 - Low Competition कीवर्ड का इस्तेमाल करें
 - ब्लॉग पोस्ट का Off Page SEO करें
 - वेबसाइट को Fast Loading बनायें
 
चलिए अब इन सब के बारे में विस्तार से जानते हैं



Welcome to Addaji
Thank you
Reading and visit 😁😃