How to create disclaimer page for blog,ब्लॉग के लिए Disclaimer पेज कैसे बनाएं

0

 ब्लॉग के लिए Disclaimer पेज कैसे बनाएं


जब भी हम किसी ब्लॉग या वेबसाइट पर जाते हैं तो उसमें About Us, Contact Us, Privacy Policy, Terms & Conditions और Disclaimer आदि पेज बने होते हैं.



यदि आप भी एक ब्लॉगर हैं तो आपके मन में यह जिज्ञासा जरूर उठी होगी कि ब्लॉग के लिए ये पेज क्यों बनाए जाते हैं और इन्हें कैसे बनाया जाता है.


ब्लॉगर सीरीज के इस लेख के माध्यम से आप इन महत्वपूर्ण पेजों में से एक Disclaimer Page के बारे में आसान भाषा में जानेंगे की Blogger में Disclaimer Page क्यों और कैसे बनाया जाता है.


ब्लॉग में Disclaimer Page क्यों बनाया जाता है

Disclaimer पेज ब्लॉग के About Us, Contact Us, Privacy Policy और Terms & Conditions जैसे मुख्य पृष्ठों में से एक मुख्य पेज है, इस पेज के माध्यम से Visitors ब्लॉग के बारे में जानकारी प्राप्त कर पाते हैं.


यदि ब्लॉग पर Disclaimer पेज है तो Visitors की ब्लॉग की सत्यता पर विश्वास करने की संभावना बढ़ जाती है.


• Disclaimer का अर्थ होता है खंडन करना, अस्वीकार करना या अस्वीकृत करना, ब्लॉग पर यह पृष्ठ साइट का उपयोग करने के परिणामों के लिए ब्लॉग दायित्व को सीमित करने के उद्देश्य से बनाया जाता है.


• Disclaimer पेज़ इंगित करता है कि ब्लॉग द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं से Visitors पर किसी भी प्रतिकूल प्रभाव के लिए ब्लॉग जिम्मेदार होगा या नहीं तथा साइट को किसी भी प्रतिकूल प्रभाव के कारण कानूनी मुद्दों से बचाने के लिए भी Disclaimer पूर्ण कार्य करता हैै.


• Disclaimer पेज यह भी दर्शाता है कि साइट पर आने वाले Visitors बिना अनुमति के साइट पर दी गई सेवाओं का उपयोग कर सकते है या नहीं.


Google Adsense के नियम और शर्तों में उल्लेखनीय है कि ब्लॉग पर Approval प्राप्त करने के लिए अन्य मुख्य पृष्ठों में से एक, Disclaimer पेज भी साइट पर होना आवश्यक है.


• सर्च इंजन हमेशा ऐसे ब्लॉग वेबसाइटों को प्राथमिकता देते हैं जिन पर यह पेज उपलब्ध होता है.


ब्लॉग वेबसाइट में Disclaimer Page कैसे बनाया जाता है

Disclaimer पेज बनाने के लिए इंटरनेट पर कई Tools उपलब्ध हैं जैसे कि Disclaimer Generator या Generate Disclaimer आदि.


जहां पर आप नीचे दी गई जानकारी अनुसार अपनी कुछ Informations देकर कुछ ही मिनटों में Disclaimer पेज आसानी से Create कर सकते हैं.


Step - 1


• सबसे पहले आपको अपने किसी भी Browser में Generate Disclaimer सर्च करना है Search result में आपको जो भी वेबसाइट पसंद हो उस पर क्लिक करना है.


• अब आपको एक सिंपल फॉर्म दिखाई देगा जिसमें आपको साइट के नाम में अपनी साइट का नाम लिखना है. कंपनी नाम में यदि आपकी कोई कंपनी नहीं है तो आप अपने ब्लॉग का पूरा नाम लिखें.


• अपने Country का नाम और ईमेल दर्ज करें. और फिर अंत में Make My Disclaimer पर क्लिक कर दें.


• अब आपके सामने आपकी Site के लिए Disclaimer तैयार हो जायेगा, उसे कॉपी कर लें.


Step - 2


• अब आपको अपने Blogger Dashboard के पेज ऑप्शन में जाना है इसके बाद ऊपर New Page पर क्लिक करना है.


• अब आपको सबसे ऊपर Title ऑप्शन में Disclaimer लिखना है.


• जो Disclaimer आपने Disclaimer Generate Web Site से कॉपी किया था उसे यहाँ पेस्ट कर दें.


• अंत में, बनाए गए पेज का Comment Off कर दें और पेज को Publish कर दें.


यह लेख भी पढ़ें -

Keyword क्या होता है. यह कितने प्रकार का होता है


Broken Link Kya Hai और इसे कैसे Fix करें


ब्लॉग और वेबसाइट में क्या अंतर है


नए ब्लॉग को Promote कैसे करें


Meta Title को SEO Optimize कैसे बनाएं



उम्मीद है आपको Blog Ke Liye Disclaimer Page Kaise Banaye लेख पसंद आया होगा

. लेख को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.

Tags

Post a Comment

0Comments

Welcome to Addaji
Thank you
Reading and visit 😁😃

Post a Comment (0)